मृत्यु से अमरता कीओर |
मृत्यु (Death) शाश्वत सत्य हैं.यह बात पृथ्वी पर रहनें वालें प्रत्येक जीव - जगत पर एक समान रूप से सिद्ध होती हैं. लेकिन एक बात और शाश्वत रूप से सत्य मानी जाती हैं,कि प्रत्येक सिद्धांत का विपरीत मोजूद हैं.दिन है तो रात हैं.सत्य है तो झूठ हैं.नर है तो नारी भी हैं.इसी प्रकार मृत्यु (Death) है तो अमरता (Immortality) भी तो हैं.
#क्या व्यक्ति और जीव जगत अमर हो सकता हैं ?
क्या हमारा science इतना उन्नत हो सकता हैं,कि मृत्यु दूर का सपना रह जावें. यदि गहराई में जाकर विश्लेषण करें तो एक बात पूर्ण रूप से स्पष्ट़ हो जाती हैं,कि "अमरता" प्राप्त करना असंभव नहीं हैं.भारतीय धर्मशास्त्र और जीवन दर्शन ने इस बात के ढ़ेरों प्रमाण दियें हैं और लोग इन प्रमाणों को आज भी ह्रदय की गहराई से मानते आ रहें हैं.उदाहरण के लिये अमरता प्राप्त करनें के लियें देवता और दानवों ने मिलकर समुद्र मंथन किया और अम्रत निकाला जिसे पीकर देवता अमर हो गये और दूसरे लोक या ग्रह पर जाकर बस गये तो फिर यह भी एक प्रश्न हैं,कि उनका प्रथ्वी से भौतिक सम्पर्क क्यों नहीं हैं. क्या अमरता विषयक यह सिद्धांत सत्य हैं,या कपोल कल्पना हैं.
#शोध (Research) क्या कहतें हैं :::
यदि हम जीव - जगत की आयु विषयक शोधों की बात करें तो एक बात स्पष्ट हैं कि आयु का सीधा सम्बंध प्रथ्वी की परिक्रमण गति से हैं,जैसे - जैसे प्रथ्वी परिक्रमण करते हुये ब्रम्हाण्ड़ (space) में आगे बढ़ती हैं,जीव - जगत की आयु बढ़ती चली जाती हैं.और एक समय पूरा होनें या प्रथ्वी जब ब्रम्हाण्ड़ में एक विशेष अवस्था से होकर गुजरती हैं,तो उस आयु से सम्बधित जीव - जगत को शरीर त्यागना पड़ता हैं.तो क्या अमरता प्राप्त करनें के लिये प्रथ्वी ग्रह को त्यागकर किसी दूसरे ऐसे ग्रह पर शरण लेनी पड़ेगी जहाँ प्रथ्वी जैसी दशायें तो हो परन्तु परिक्रमण परिभ्रमण जैसी घट़नायें ना हो वास्तव में यही बात और अधिक शोध का विषय हैं.
मेरें विचार में अमरता निश्चित रूप में प्राप्त की जा सकती हैं.क्योंकि मृत्यु हैं तो अमरता भी तो है .क्योंकि भारतीय प्राचीन धर्मशास्त्र जिनका अस्तित्व लाखों वर्षों पूर्व घट़ित सत्य घट़नाओं पर आधारित हैं अमरता विषयक घट़नाओं का प्रमाण देतें हैं.बस आवश्कता इन घट़नाओं के गूढ़ रहस्यों को भेदनें की हैं.
क्या फिर से जवान हुआ जा सकता हैं
अमेरिका के हावर्ड मेडिकल स्कूल के ब्लावात्निक इंस्टीट्यूट की माने तो उम्र को पिछे ले जाया जा सकता हैं.
सेल जनरल में प्रकाशित शोध रिपोर्ट के अनुसार हावर्ड मेडिकल स्कूल के वैज्ञानिकों ने चूहों पर शोध कर यह निष्कर्ष निकाला कि जो चूहे बूढ़े हो चुकें थे, उन्हें जेनेटिकली मोडिफाइड कर उनके शरीर को पुनः उनकी जवानी के दिनों जैसा कर दिया गया.
इस शोध के लेखक डेविड सिक्लेयर का कहना है कि मनुष्य में भी मोबाइल या कम्प्यूटर की भांति बेकअप प्रणाली होती हैं जिसे प्राप्त कर उम्र कम करने के लिए प्रयोग किया जा सकता हैं .
लेखक का कहना हैं कि अब तक यह माना जाता रहा हैं कि उम्र का बढ़ना कोशिकाओं के क्षतिग्रस्त होने से होता है जबकि शोध के अनुसार बुढ़ापा क्षतिग्रस्त कोशिकाओं के कारण नहीं कोशिकाओं के द्वारा डीएनए को पढ़ने की क्षमता में कमी के कारण आता हैं. कोशिकाएं यह भूल जाती हैं कि उन्हें कैसे काम करना हैं.
यह वैसा ही होता है जैसे कम्प्यूटर या मोबाइल में करप्ट साफ्टवेयर किसी भी निर्देश को नहीं मानता है.
टिप्पणियाँ